लाॅकडाउन में घर पर रहने को कहा तो इतवारा में पुलिसकर्मियों को चाकू मारे, दो घायल

लाॅकडाउन में घूम रही भीड़ को घरों में रहने की सलाह दी तो दो शातिर बदमाशों ने साथियों के साथ मिलकर पुलिस पर चाकू से हमला कर पथराव कर दिया। हमले में तलैया थाने के दो सिपाही घायल हो गए। एक सिपाही के बाएं हाथ और दूसरे सिपाही के बाएं कंधे पर चाकू लगा है।  पुलिस पर हमले की यह घटना पुराने शहर के तलैया थाना स्थित इतवारा इलाके की है। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।


तलैया थाना प्रभारी डीपी सिंह के मुताबिक रात करीब 11 बजे इतवारा इलाके के रसीदिया स्कूल के पीछे शामद मस्जिद के पास करीब 20 युवक झुंड बनाकर घूम रहे थे। पुलिस ने उन्हें समझाइश दी उन्हें घर लौटनेको कहा तो भीड़ में शामिल शातिर बदमाश शाहिद कबूतर, मोहसिन कचौड़ी और उसके साथियों ने पुलिस पर चाकू से हमला कर दिया।


जिसमें तलैया थाने के सिपाही लक्ष्मण यादव के बाएं कंधे और सतीश कुमार के बाएं हाथ में चाकू लगा है। पुलिस पर हमला कर बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस पर हमले की सूचना मिलते ही अफसर मौके पर पहुंच गए थे। वहां अतिरिक्त फोर्स तैनात किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है। शाहिद कबूतर और मोहसिन कचौड़ी के खिलाफ कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।